Topchanchi : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अमलखोरी में नेशनल हाइवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला. मृत युवक की शिनाख्त डुमरी थाना क्षेत्र के मंगलू हाट निवासी सुरेश सिंह के रूप में हुई है. हरिहरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई.
हिलटॉप आउटसोर्सिंग में एक जुलाई से बंदी का नोटिस
Katras : बीसीसीएल एरिया पांच dh मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन ने मंगलवार को नो वर्क नो पेमेंट का नोटिस चिपका दिया. इससे मजदूर में हड़कंप मच गया है. नोटिस में लिखा है कि कंपनी को परियोजना विस्तार के लिए एरिया नहीं मिल रहा है, जिसके कारण मशीन चलाने की जगह नहीं है. बीसीसीएल जगह उपलब्ध नहीं करा रही है. ऐसे में एक जुलाई से कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. बीसीसीएल से जमीन उपलब्ध होने के बाद पुनः कार्य चालू किया जाएगा.
[wpse_comments_template]