Putki : गोपालीचक मुंडा पट्टी के निकट रविवार की देर शाम कोयला लदा हाइवा तेज बारिश में अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में हाइवा के चालक व खलासी घायल हो गए. चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद कोयला ट्रांसपोर्टर उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना मुंडा पट्टी के अमर भुइयां के घर के समीप घटी. वाहन के पलटते ही पूरी बस्ती में कोयला का डस्ट फैल गया. डस्ट छंटने के बाद घायल चालक खलासी किसी तरह वाहन से निकला.
एक किलो गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Dhanbad : धनबाद पुलिस ने चीरागोड़ा से एक किलो गांजा के साथ पकड़े गए संजीत साव को रविवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे किराना दुकान से गिरफ्तार किया था. वह किराना दुकान की आड़ में गांजा का अवैध कारोबार कर रहा था.
पुलिस ने दो फरार आरोपियों के घर पर साटा इश्तेहार
Tundi : टुंडी के मनियाडीह थाना की पुलिस ने रविवार को दो फरार आरोपियों के घर पर ढोल-नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाया है. इनमें से एक कदवारा व दूसरा दालूगोड़ा गांव का रहनेवाला है. थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि आपराधिक मामले में दालूगोड़ा गांव निवासी चंद किशोर मुर्मू व कदवारा गांव का श्यामलाल मुर्मू पिछले दो साल से फरार है. पुलिस ने दोनों के घर जाकर इश्तेहार चिपकाया है. नोटिस में उन्हें कोर्ट में जल्द सरेंडर करने का आदेश दिया गया है. सरेंडर नहीं करने पर उनके घर की कुर्की होगी.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : ललमटिया कोलियरी के गेट पर ट्रक से दबकर मिस्त्री की मौत
Leave a Reply