Katras : कतरास हटिया में गुरुवार को मंगला आरती समिति की संगोष्ठी हुई. वक्ताओं ने लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिया. कहा कि हर किसी को धर्म के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. मंगला आरती समिति पिछले दो वर्षों से अपने धर्म के प्रचार-प्रसार में सहभागिता निभा रही है. समिति की ओर समय-समय पर पौधरोपण, रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है. साप्ताहिक मंगला आरती सह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ निरंतर जारी है. देश व धर्महित के कार्यों में भी समिति की महत्वपूर्ण सहभागिता रही है. सावन महीने में कांवरिया बम के लिए श्री गौरीनाथ धाम, चिड़का में सेवा शिविर का आयोजन विगत दो वर्षों से निरंतर जारी है. समिति का मुख्य उद्देश्य धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने हर सनातन प्रेमी से प्रत्येक मंगलवार को अपने निकट के मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की अपील की. गोष्ठी में डॉ स्वतंत्र कुमार, विनायक गुप्ता, डॉ योगेंद्र गोस्वामी, कृष्ण कन्हैया राय, शंकर जायसवाल, काजल प्रमाणिक, मुकेश भट्ट, चंदन नंदन, विशाल केडिया, दिलीप तरवे, रिंटू बनर्जी, उत्तम रवानी, अमन जायसवाल, गणेश मोदक, सुरेश दुबे आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : झारखंड विस चुनाव : जनता से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करेगी BJP, जनसंपर्क अभियान लॉन्च
[wpse_comments_template]