Search

धनबाद : सतत प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकियों को बढ़ाने की जरूरत : डीसी

Dhanbad : नगर निगम क्षेत्र में प्रति दिन 162 टन कचरा निकलता है, जिसमें 50 से 60 प्रतिशत ठोस जैविक कचरा शामिल रहता है. इसे प्रोसेसिंग कर जैविक खाद के रूप में बदला जा सकता है. आईआईटी आइएसएम के प्रयास से अब यह काम धनबाद में भी संभव है. उक्त बातें गुरुवार 24 मार्च को डीसी संदीप सिंह ने कही. वह आइआइटी में रैपिड आर्गेनिक वेस्ट स्टेबलाइजर (आरओडब्ल्यूएस) मशीन के उद्घाटन के वसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें आरओडब्ल्यूएस के सतत प्रबंधन के लिए ऐसी प्रौद्योगिकियों को बढ़ाने की जरूरत है. आईआईटी के निदेशक राजीव शेखर ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर आईआईटी के प्रयास के बारे में बताया. नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ने आईआईटी की टीम के प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह तकनीक ठोस जैविक कचरे के प्रबंधन के लिए उपयोगी साबित होगी. जल्द ही इसे निगम में उपयोग में लाने का विचार किया जाएगा. प्रो एस के. गुप्ता ने प्रौद्योगिकी के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में प्रो. आलोक सिन्हा, नितिन कुमार संकाय सदस्य, कर्मचारी आदि मौजूद थे.

       ऐसे काम करती है मशीन

आरओडब्ल्यूएस थर्मल पाचन तकनीक पर आधारित है, जिसमें कचरे को काट दिया जाता है. 100 से 150 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर वेस्ट 10 मिमी तक कट जाता है. यह प्रक्रिया कचरे को जीवाणुरहित करती है और नमी को हटा देती है. जैविक अपशिष्ट थर्मल रूप से पच जाता है. इससे तैयार पोषक तत्व से भरपूर खाद मिलने के बाद पौधे अच्छे तरीके से विकसित होते हैं. ठोस जैविक कचरे को पूरी तरह सूखे पाउडर में बदलने के लिए चार से छह घंटे लगते हैं.

        पोर्टेबल है यह मशीन

यह मशीन शहर से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट जैसे होटल का बचा खाना, सब्जी समेत अन्य आर्गेनिक वेस्ट को तेजी से बायो फर्टिलाइजर में विकसित करेगी. 100 किलो कचरे में 20 से 25 किलो खाद तैयार होगा. मशीन को 25 किलो, 50 किलो व 100 किलो या अन्य क्षमता के अनुसार तैयार किया जा सकेगा. जगह भी कम घेरती है. पोर्टेबल होने के कारण इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है. ग्रीन टेक्नोलाजी के आधार पर इसे तैयार किया गया है. इसका कोई वेस्ट नहीं होता है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bihar-stf-busted-illegal-gun-factory-three-arrested/">जामताड़ा

: बिहार एसटीएफ ने किया अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp