Sindri : नारी सेवा संघ सिंदरी ने 2 अगस्त को स्थानीय विद्यापति भवन में सावन उत्सव मनाया का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जमकर मस्ती हुई. महिलाओं ने सावन के गीतों पर खूब ठुमके लगाए. सावन क्वीन प्रतियोगिता में मोहक अंदाज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. नीतू सिंह सावन क्वीन चुनी गईं, जबकि मीनू सिंह दूसरे स्थान पर रहीं.
संघ की अध्यक्ष रंजना शर्मा ने कहा कि सावन का महीना महिलाओं के लिए काफी महत्व रखता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर डॉ. साधना, रीता शर्मा, उमा शर्मा, अनीता श्रीवास्तव, इंदु बाला, पूनम देवी, प्रतिमा गोप, बबिता गोप, अनीता देवी, उषा देवी, जूही शर्मा, रेखा देवी आदि उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : लायंस क्लब ऑफ कोलफील्ड ने पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश