22 मजदूरों की छंटनी की बात पर भड़के आंदोलनकर्मी
Nirsa : बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बिजली विभाग के मैनडेज कर्मियों का आंदोलन बुधवार 23 अगस्त को दूसरे दिन भी जारी रहा. बुधवार को पूर्व विधायक रूप चटर्जी आंदोलनकारियों के समर्थन में मैनडेज कर्मियों के साथ निरसा के बिरलाढाल स्थित विद्युत ऑफिस पहुंचे और रॉयल इंटरप्राइजेज के ठेकेदार प्रदीप गोराई, एसडीओ मंतोष रवानी, एक्सक्यूटिव इंजीनियर मनोज कुमार निराला से वार्ता की. वार्ता के दौरान रॉयल इंटरप्राइजेज के ठेकेदार और मजदूरों के बीच नोकझोंक भी हुई. वार्ता में सहमति नहीं बनने के कारण मैनडेज कर्मियों ने अपना आंदोलन जारी रखने का एलान किया.
वार्ता में ठेकेदार की ओर से कहा गया कि टेंडर में 88 मजदूरों को रखने का प्रावधान है, लेकिन वर्तमान समय में 110 मजदूर कार्यरत हैं. ऐसे में सभी को वेतन देना संभव नही है. 22 मजदूरों की छटनी करने की भी बात ठेकेदार ने कही, जिससे मजदूर भड़क गए. पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने कहा क़ि कंपनी 88 मजदूर को ही रखने पर अड़ी हुई है, ऐसा नहीं होगा. अब इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ से वार्ता की जाएगी. जब तक आंदोलनकारी की मांगे व 22 मजदूरों का समायोजन नहीं होगा तब तक मजदूर कार्य पर नहीं लौटेंगे. बता दें कि बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार 22 अगस्त को रामकनाली स्थित सब स्टेशन में मैनडेज कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक प्रबंधक ने की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक
Leave a Reply