Search

धनबाद :  संपत्ति विवाद में भतीजे ने चाचा के घर पर फेंका बम, बच्ची घायल

 

 Dhanbad : कोयलांचल क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. वर्चस्व को लेकर होने वाली बमबाजी अब निजी संपत्ति विवाद तक पहुंच चुकी है. ताजा मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा मस्जिद पट्टी का है, जहां लंबे समय से चल रहे संपत्ति विवाद को लेकर भतीजे शेरू कुरैशी ने कथित रूप से रविवार देर रात अपने चाचा के घर पर बम से हमला कर फरार हो गया. 

 

Uploaded Image

 

बम विस्फोट के कारण घर में आग लग गई और सारा सामान जलकर खाक हो गया. साथ ही एक बच्ची भी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.स्थानीय लोगों की मानें तो बम विस्फोट  के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और लोग डर से अपनी-अपनी घरों में दुबक गए.

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की. चाचा ने अपने भतीजे शेरू कुरैशी पर बमबाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि शेरू का आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. यही वजह है कि उसके पास बम उपलब्ध था.

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में भी जुट गयी है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp