Nirsa: निरसा (Nirsa) स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल , तालडांगा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य सप्ताह के पहले दिन 153 मरीजों की बिल्कुल मुफ्त जांच की गई. दवा भी मुफ्त बांटी गई. पहले दिन मुंबई के जाने माने न्यूरो सर्जन नस रोग विशेषज्ञ डाक्टर दिलराज बी कडलस ने शिविर में नस रोग से जुड़े मरीजों की जांच की. उन्होंने लकवा से और रीढ़ की हड्डी से पीड़ित मरीज, सिर दर्द, माइग्रेन के मरीजों की जांच की. लकवा से पीड़ित कई बच्चों का भी इलाज किया. नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बातचीत में बताया कि इस क्षेत्र के कई लोग नस के रोग से पीड़ित हैं. उनका पहला लक्ष्य होगा स्पेक्ट्रम अस्पताल के जरिये कम खर्च में इलाज .स्वास्थ्य सप्ताह को सफल बनाने वालों में कंपनी की एमडी जयंती चक्रबर्ती, हिमाद्री चक्रवर्ती, अभिषेक झा, सुभेंदु हालदार, सोनी कुमारी, तारक, लक्खन, पिंकी, आमिर उर्वा, बापी एवं राहुल की सराहनीय भूमिका रही. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-married-womans-body-found-hanging-in-the-house-suspense-regarding-murder-or-suicide/">धनबाद:
घर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या को लेकर सस्पेंस [wpse_comments_template]
धनबाद : स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल में नस रोग विशेषज्ञ ने की मरीजों की जांच

Leave a Comment