एक नए स्वरूप में आकार लेने लगा है. कतरास कांको मठ से गोल बिल्डिंग धनबाद (बिग बाजार के पास) तक बन रही 8 लेन सड़क की वजह से उस इलाके में तेजी से आबादी बस रही है. सड़क का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू है. गगनचुंबी इमारतें, स्कूल, अस्पताल और बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम, ऑफिस, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल इलाके की खूबसूरती में चार चांद लगा रहें हैं. इलाके की जमीन 6 गुनी तक महंगी हो गई है. ग्रामीण क्षेत्र का यह इलाका रिहायशी में तब्दील हो गया है. फ़िलहाल, बरसात की वजह से सड़क का काम धीमा है. मार्च 2023 तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद है.
दो साल में दो दर्जन से अधिक खुल गए ढाबे
कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक पिछले दो साल में सड़क किनारे दो दर्जन के अधिक ढाबे खुल चुके हैं. कारोबारी मुख्य सड़क के किनारे जमीन की खरीदारी पहले ही कर चुके थे. अब वहां ज्यादातर ढाबे जीटी रोड की तर्ज पर खुल रहे हैं. सड़क चालू होने के बाद वाहनों की आमद भी बढ़ेगी, जिसे ध्यान में रख कारोबारी पहले से ही तैयारी कर रहे हैं.20 किलोमीटर में लगेंगी 1500 स्ट्रीट लाइट
सड़क निर्माण करा रही सरकारी एजेंसी साज के अधिकारियों के अनुसार, 20 किलोमीटर तक बन रही इस सड़क पर 1500 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. अभी कांको मठ से शक्ति चौक के बीच पोल लगाने काम चल रहा है. यहां तक सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है. स्ट्रीट लाइट मेन लेन और सर्विस लेन के बीच दोनों तरफ बने डिवाइडर पर लगाई जा रही हैं. 30-30 मीटर के अंतराल पर पोल गाड़कर दो-दो लाइटें एक मेन लेन की ओर और दूसरी सर्विस लेन की ओर लगेंगी. सड़क का काम जैसे-जैसे पूरा होगा, लाइट भी लगती जाएगी.सड़क पर बढ़ी फिसलन, घायल हो रहे लोग
8 लेन सड़क के निर्माण कार्य जारी रहने से फिलहाल इस रास्ते पर चलना मुश्किल है, बारिश में तो स्थिति और खतरनाक हो गई है. कुछ स्थानों पर अभी भी कल्वर्ट का निर्माण चल रहा. सड़क के दोनों ओर मिट्टी के ढेर जमा हैं. बारिश में मिट्टी गिली होने से फिसलन बढ़ गई है. रात में उधर से गुरजरने वाले लोग अक्सर गिरकर जख्मी हो रहे हैं.बारिश में सड़क निर्माण प्रभावित : कार्यपालक अभियंता
साज के कार्यपालक अभियंता मधुरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि बारिश की वजह से 8 लेन सड़क का काम प्रभावित हो रहा है. स्ट्रीट लाइट के लिए पोल लगाने का काम चल रहा है. सड़क पर फिसलन कम करने के लिये डस्ट मटेरियल डलवाने का काम जारी है. अभी तो कांट्रेक्टर को दिसम्बर तक काम पूरा करने का टारगेट दिया गया है. तय समय तक पूरा हो पायेगा या नहीं कहना मुश्किल है. यही स्थति रही तो मार्च 2023 तक का समय लग सकता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-merit-list-for-enrollment-in-graduate-vocational-released-document-verification-till-5/">धनबाद: स्नातक वोकेशनल में नामांकन की मेरिट लिस्ट जारी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 5 तक [wpse_comments_template]

Leave a Comment