Search

धनबाद : डेयरी दूध की नई दरें 11 अक्टूबर से लागू, खटाल संचालक भी दाम बढ़ाने की फिराक में

Dhanbad : डेयरी दूध व इसके उत्पादों की बढ़ी दरें 11 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी. यानी धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-jmm-protested-at-hurls-gate-on-six-point-demands-management-remained-silent/">(Dhanbad)

वासियों को महंगा डेयरी दूध खरीदना पड़ेगा. सुधा, अमूल और मेधा डेयरी ने प्रति लीटर दूध की कीमत में 2 से 3 रुपए बढ़ोतरी की है, जिसका असर बाजार में मंगलवार से दिखेगा. 60 रुपया में मिलने वाला अमूल डबल क्रीम 62 रुपए, 49 में बिकने वाला सेमी क्रीम 52 रुपए, 45 में बिकने वाला डबल टोंड 47 रुपया प्रति लीटर मिलेगा. वहीं सुधा गोल्ड 59 रुपए, सुधा शक्ति 51 रुपए, सुधा हेल्दी 48 रुपए व टी स्पेशल 45 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. मेधा डायरी की कीमतें भी कुछ इसी प्रकार रहेंगी. चिरागोड़ा में अमूल दूध के विक्रेता अजय मुखर्जी ने बताया कि कंपनी के लोग बताते है कि पशु चारा, लेबर व ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट बढ़ने से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. इसका असर डेयरी के अन्य उत्पादों पर भी पड़ेगा. इधर, खटाल वाले भी दूध के दाम बढ़ाने की फिराक में हैं, लेकिन अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया है.

दोगुना से अधिक बढ़ गया चार-चोकर का दाम : मंजीत यादव

[caption id="attachment_441490" align="aligncenter" width="135"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/manjit-yadawa-135x300.jpg"

alt="" width="135" height="300" /> मंजीत यादव, खटाल संचालक[/caption] बिशुनपुर के खटाल संचालक मंजीत यादव ने बताया कि पशु चारा पहले 5 रुपए किलो मिलता था, अभी कीमत 11 रुपए किलो हो गई है. वहीं, 50 किलो चोकर के दाम में 200 रुपए और मूंग कुट्टा में 100 रुपए की वृद्धि हुई है. इसलिए हमलोग भी दूध की कीमत बढ़ाने को मजबूर हैं.

कीमत बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं : विजय यादव

[caption id="attachment_441487" align="aligncenter" width="135"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/vijay-yadawa-1-135x300.jpg"

alt="" width="135" height="300" /> विजय यादव, खटाल संचालक[/caption] बारमुड़ी के खटाल संचालक विजय यादव ने बताया कि चारा की कीमत बढ़ने से डेयरी वालों ने दूध का दाम बढ़ा दिया है. दो माह पहले तक गाय का दूध 42 रुपए लीटर बिकता था, अब 45 रुपया लीटर मिल रहा है. वहीं, भैंस का दूध 50 रुपया प्रति लीटर दूध है. डेयरी फॉर्म के दूध की कीमतें फिर बढ़ रही हैं, लेकिन हमलोगों ने अभी तक बढ़ाने का फैसला नहीं लिया है. दाम को लेकर पहले से ही ग्राहकों से किचकिच हो रही है, आगे क्या होगा बताना अभी मुश्किल है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-love-god-life-will-be-successful-haridas-ji/">धनबाद

: भगवान से प्रेम करो, जीवन सफल हो जाएगा- हरिदास जी  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp