Search

धनबाद : गोमो बिजली कार्यालय में ग्रामीणों के बवाल के बाद लगा नया ट्रांसफार्मर

Gomoh : गोमो क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को विद्युत कार्यालय में जमकर बवाल किया था. विभाग के एसडीओ को ऑफिस से बाहर निकालकर करीब 3 घंटे तक धूप में बैठाए रखा. इसके बाद बिजली विभाग की नींद टूटी और दूसरे दिन यानी शुक्रवार की शाम 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर गोमो पहुंच गया. गोमो के बांसजोड़ा विद्युत सब स्टेशन में शनिवार को पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के चलते परेशानी हो रही थी. 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने के बाद अब समस्या नहीं होगी. गोमो सहित आसपास के इलाकों में अब निबार्ध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी. ज्ञात हो कि विद्युत कार्यालय में हुए बवाल के मामले को लेकर विभाग ने चार नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ तोपचांची थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp