Search

धनबाद : कतरास रेलवे अस्पताल के समीप लावारिस हालत में मिला नवजात

क्रिकेट खिलने के दौरान बच्चों को दिखा मासूम, महिला ने दिया आश्रय
Katras : स्थानीय रेलवे अस्पताल के समीप रविवार 22 जुलाई की सुबह लावारिस अवस्था में एक नवजात शिशु बरामद हुआ. जिसे एक स्थानीय महिला ने अपने घर में आश्रय दिया. जानकारी के मुताबिक रेलवे अस्पताल के समीप सुबह में क्रिकेट खेल रहे बच्चों की नजर उस नवजात पर पड़ी. जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. रेलवे अस्पताल के पास रहने वाली एक एक महिला ने उक्त नवजात बच्चे को भरण पोषण के लिए अपने पास रख लिया है. बच्चा मिलने की खबर कतरास थाना को दे दी गई है. बच्चा किसका है, कौन वहां रखकर गया, इसे लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. यह">https://lagatar.in/dhanbad-bio-medical-waste-is-being-thrown-away-keeping-the-rules-in-the-bus-stand-fear-of-infection-is-haunting/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : बस अड्डा में नियमो को ताख पर रख फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट, सता रहा संक्रमण का डर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp