Search

धनबाद : तोपचांची झील के पास बाघ देखे जाने की खबर !

Topchanchi : जंगल- झाड़ से घिरे धनबाद के तोपचांची क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवर विचरण करते रहते हैं. तोपचांची वन क्षेत्र में कभी-कभी दुर्लभ प्रजाति के पशु-पक्षी देखने की मिलते हैं. ताजा मामला बाघ से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में बताया जा रहा है कि तोपचांची झील परिसर में बाघ देखा गया है. हालांकि वायरल तस्वीर के पीछे कितनी सच्चाई है यह कहना मुश्किल है. लेकिन ग्रामीणों में बाघ को लेकर तरह-तरह की कहानियां परोसी जा रही हैं. वायरल तस्वीर में एक जानवर दिखाया गया है. यह तस्वीर किसी कैमरा से जुम करके ली गई है. लेकिन वायरल तस्वीर की सत्यता की पुष्टि लगातार मीडिया नहीं करता है. यह भी पढ़ें : डीपीएस">https://lagatar.in/262-meritorious-students-of-dps-bokaro-awarded/">डीपीएस

बोकारो के 262 मेधावी विद्यार्थी पुरस्कृत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp