Govindpur (Dhanbad) : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने गुरुवार को गोविंदपुर में एनएच-2 (जीटी रोड) के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. काम में लगी निजी एजेंसी स्काईलार्क के डीपीएम को गोविंदपुर बाजार इलाके में जीटी रोड का चौड़ीकरण 20 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे से मुलाकात कर बाकी बचे स्थानों पर भी रोड किनारे से अतिक्रमण हटाने की अपील की. कहा कि गोविंदपुर बाजार में अभी भी जीटी रोड की जमीन पर कुछ लोग ठेला-खोमचा लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं. कुछ दबंग लोग जीटी रोड की जमीन पर दुकान लगाने वालों से वसूली भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
एनएचएआई अधिकारियों ने सीओ से कहा कि माडा मैदान के बाहर अब भी दुकानें लग रही हैं, जबकि सभी दुकानदारों को गुरुवार शाम तक माडा मैदान में अपनी दुकान शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि सभी दुकानें माडा मैदान में शिफ्ट नहीं होने से रोड चौड़ीकरण का काम बाधित है. सीओ ने काम जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची में लकड़बग्धे का आतंक, 4 लोगों को किया घायल
Leave a Reply