Search

धनबाद : बरवाअड्डा में वाहन के धक्के से साइकिल सवार नाइट गार्ड की मौत

Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा में किसी वाहन के धक्के से नाइट गार्ड गोपाल राय (47 वर्ष) की मौत हो गई. वह ऊपर अंकुरा-खरनी गांव का रहने वाला था. वह दामकाड़ा बरवा स्थित श्री श्याम आयरन एंड स्टील (हिंदुस्तान फ्यूल्स) में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत था. मिली जानकारी के अनुसार गोपाल राय शुक्रवार की सुबह ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. तभी जीटी रोड पर डोमनपुर के समीप उसे किसी वाहन ने चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ कंपनी के पेंट गोदाम के गेट को जाम करीब चार घंटे कंपनी का कामकाज ठप कर दिया. प्रबंधन की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस गोदाम पहुंची और ग्रामीणों को समझा, बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सांसद ढुलू महतो को दी. सांसद की पहल पर शाम में कंपनी प्रबंधन व मृतक के परिजनों के बीच विभिन्न दलों की मौजूदगी में वार्ता हुई. इसमें एक लाख 31 हजार रुपये कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को दिया. इसके बाद ग्रामीण शव लेकर अपने घर चले गये. यह भी पढ़ें : विधायक">https://lagatar.in/mla-shweta-singh-had-given-wrong-information-to-the-election-commission-in-the-nomination-affidavit/">विधायक

श्वेता सिंह ने नामांकन के शपथ में चुनाव आयोग को गलत सूचना दी थी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp