Dhanbad : सीबीएसई 12वीं में दिल्ली पब्लिक स्कूल के निलय चौधरी 97.4% अंक के साथ साइंस, केशव दारूका और सोनल अग्रवाल 98.8% अंक के साथ संयुक्त रूप से कॉमर्स और अंश पाठक 97% अंक के साथ आर्ट्स (हयूमैनिटिज़) के टॉपर बने. साइंस में वैभवी रंजन 96.6% अंक के साथ द्वितीय और आर्यन सिंह 96.4% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे. कॉमर्स में 98.4% अंक के साथ ऐश्वर्या अग्रवाल द्वितीय और 98% अंक के साथ सर्वेश बुबाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आर्ट्स में नंदिनी श्री ने 96.8% अंक के साथ द्वितीय और अभिश्री आनंदी ने 96% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी. यह भी पढ़ें : सीबीएसई">https://lagatar.in/cbse-12th-kendriya-vidyalaya-one-result-100/">सीबीएसई
12 वीं में केंद्रीय विद्यालय वन का रिजल्ट सौ प्रतिशत [wpse_comments_template]
धनबाद : DPS में निलय, केशव, सोनल और अंश 12 वीं के टॉपर

Leave a Comment