धनबाद : शक्ति मंदिर में हुई नौ कन्याओं की पूजा
Dhanbad : नवरात्रि में महाष्टमी के दिन शनिवार को शक्ति मंदिर कमेटी नेनौ कन्याओं एवं एक लोंगड़े की पूजा की. पूजा में हलवा पूड़ी, चने का प्रसाद दिया गया. कन्या पूजन करने वालों में यजमान राकेश रेवाड़ी एवं उनकी धर्मपत्नी, अध्यक्ष एस पी सोंधी, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष साकेत साहनी, राकेश आनन्द, प्रबंधक ब्रजेश मिश्र,सह प्रबंधक गौरव अरोड़ा, पुजारी मुकेश पांडेय, सेवादार आर एन प्रसाद, जितेन्द्र मालाकर एवं अन्य सदस्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment