जिलाध्यक्ष व सचिव पर लगाया साजिश रचने का आरोप
Dhanbad : झामुमो के पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष निर्मल कुमार मंडल ने पार्टी के स्थापना दिवस 4 फरवरी को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. निर्मल मंडल ने पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष लखी सोरेन व सचिव मन्नू आलम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ने जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर जवाब मांगा है. कहा कि 30 दिसंबर 2024 को जिले में पार्टी के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त पत्र के माध्यम से जानकारी हुई कि उन्हें गोविंदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष के पद से हटाते हुए पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. पत्र मिलने के बाद निर्मल ने जिलाध्यक्ष व सचिव से पूछा कि उनका कसूर क्या है. यदि उनसे कोई गलती हुई है तो उन्हें पहले शो-कॉज क्यों नहीं किया गया. उन्हें सफाई देने का मौका दिए बिना कार्रवाई कैसे कर दी गई.
निर्मल ने कहा कि इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिलाध्यक्ष और सचिव ने सुनियोजित तरीके से उनकी छवि धूमिल करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए ऐसा किया है. निर्मल ने कहा कि उन्होंने पार्टी संगठन को हमेशा परिवार से ज्यादा प्राथमिकता दी है. यदि संगठन से मुझे बिना कारण बताए अलग होना पड़ेगा, तो प्राण देना पसंद करेंगे. उन्होंने जिलाध्यक्ष व सचिव को चेतावनी दी है कि 4 फरवरी को पार्टी के स्थापना दिवस से पहले साक्ष्य के साथ उनकी गलती बताई जाए, नहीं तो कार्यक्रम के दौरान गोल्फ ग्राउंड में ही वह खुद पर किरासन छिड़क कर आत्मदाह कर लेंगे. निर्मल ने पत्र की कॉपी पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, विनोद पांडेय, मथुरा महतो समेत सभी केंद्रीय समिति के सदस्यों को भेजी है.
यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-talks-with-bccl-management-fail-union-will-hold-indefinite-strike-from-28th-general-secretary/">धनबाद
: बीसीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता विफल, 28 से बेमियादी धरना देगा संघ- महामंत्री
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment