Nirsa Bazar : धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता सोमवार की शाम प्रचार के लिए कलियासोल प्रखंड के डुमरिया गांव पहुंची. ग्रामीणों ने उनका विरोध किया, जमकर फजीहत की. ग्रामीणों का कहना था कि 5 साल पहले आप चुनाव के वक्त आईं और वोट लेकर चली गईं. चुनाव जीतने के बाद 5 साल तक कभी दर्शन नहीं दिया. गांव में पानी की समस्या है. सडक जर्जर है और गांव के आगे पुल टूटा हुआ है. ग्रामीण यहीं नहीं रुके, कहा कि आपके कार्यालय में कार्तिक नामक व्यक्ति और रवि चौरसिया हमारी बात सुनना भी नहीं चाहते हैं. गुस्से में कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अभी आप विधायक नहीं हैं, यहां से चले जाइए. एक व्यक्ति ने विधायक के खिलाफ नारे लिखी तख्ती को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. विधायक के साथ आए कुछ लोगों ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया. उनलोगों ने कहा कि अब ऐसी गलती कभी नहीं होगी. ग्रामीणों का गुस्सा देख विधायक बैरंग लौट गईं.
यह भी पढ़ें : बोकारो : आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर ने कसमार में चलाया जनसंपर्क अभियान
Leave a Reply