Search

धनबाद : निरसा की विधायक अपर्णा सेन ने प्रतिबंधित मांगुर मछली लदा ट्रक पकड़ा

Nirsa :निरसा (Nirsa) निरसा जीटी रोड के रास्ते झारखंड में प्रतिबंधित मांगुर मछली का कारोबार बदस्तूर जारी है. बंगाल से चलकर मछली की ये गाड़ियां बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पहुंचती हैं. मांगुर मछली के कारोबार को सरकार ने पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. कारण इसे खाने से जानलेवा कैंसर जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं. बावजूद कारोबारी मांगुर को लाने ले जाने के काम में लगे हुए हैं. मंगलवार 10 मई को बंगाल से एक बड़े ट्रक में लदी मांगुर मछली उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को जा रही थी. ट्रक को निरसा थाना में ही विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने रुकवाया. उन्होंने गाड़ी की जांच की मांग की. ट्रक को रोक कर विधायक उसके सामने बैठ गई. कहा कि अविलंब प्रशासन इसे जब्त कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करे. विधायक ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से भी शिकायत की. विधायक की जिद पर निरसा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. निरसा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दिलीप यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत पर दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-before-the-arrival-of-gangster-faheem-prince-khan-threatened-wont-leave-lalas-killer/">धनबाद

: गैंगस्टर फहीम के आने के पहले प्रिंस खान ने दी धमकी-‘लाला के हत्यारे को छोड़ेंगे नहीं’ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp