Search

धनबाद : मुगमा एरिया के नए जीएम का निरसा विधायक ने किया स्वागत

Nirsa : निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व यूनियन के सदस्यों ने 5 जनवरी को ईसीएल मुगमा एरिया के नए महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार नायक से उनके कार्यालय में मुलाकात की. गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. कहा कि नए जीएम के नेतृत्व में मुगमा एरिया हर स्तर पर बुलंदियों को छुए, यही क्षेत्र के लोगों की कामना है. महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार नायक ने भी विधायक को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया. मिलने वालों में  विधायक के गौतम सेनगुप्ता, पीएन राय, संतोष कुमार सिंह व अन्य लोग शामिल थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-press-the-button-of-sos-beat-box-in-case-of-emergency-on-nh-help-will-be-available-immediately/">

धनबाद : एनएच पर आपात स्थिति में एसओएस बीट बॉक्स का बटन दबाएं, तुरंत मिलेगी मदद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp