Search

धनबाद : झरिया में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर निशान यात्रा, हजारों शामिल हुए

Dhanbad : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर 19 अगस्त को झरिया में श्री श्याम ध्वज पदयात्रा समिति ने निशान यात्रा निकाली. समिति के संयोजक कृष्णा बीरू संघई ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों ने नन्हें हाथों से बाबा श्याम को निशान अर्पण किया. उन्होंने बताया कि झरिया के लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में  हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे. जिसके बाद श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के द्वारा बाबा श्याम को निशान अर्पित किए गए. महिला-पुरुष समेत हजारों की संख्या में छोटे-छोटे बच्चे हाथों में  निशान लेकर झूमते-गाते गाजे-बाजे के साथ श्याम मंदिर, लाल बाज़ार, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मैन रोड, चार नंबर, धर्मशाला रोड होते हुए झरिया नरेश के मंदिर में बाबा को निशान अर्पण किया. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-bangla-language-upgradation-committee-burns-the-effigy-of-bbmku-vc/">झारखंड

बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बीबीएमकेयू के वीसी का पुतला फूंका [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp