मंदबुद्धि युवक को आयरन से जलाया
जानकारी हो कि विगत15 जुलाई को जीवन संस्था में मंदबद्धि 17 वर्षीय बच्ची गौरी कुमारी की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई थी. बच्ची को सीडब्ल्यूसी ने ही जीवन को सौंपा था. 15 जुलाई को ही आसनसोल के मंदबुद्धि युवक बादल पाठक को जमकर पीटा गया था. मारपीट के निशान उसकी पीठ और अन्य जगह पर दिख रहे थे. उसे गर्म आयरन से कान के पास और पैर में जलाया गया था. खुद बादल ने लड़खड़ाती जुबान से और इशारों में सब कुछ बताया था. जब 17 जुलाई को पिता विपिन पाठक बच्चे से मिलने पहुंचे तो पिटाई के मामला का खुलासा हुआ. बादल के पिता विपिन पाठक ने संस्था में जमकर हंगामा किया. फिर धनबाद उपायुक्त से शिकायत की.बच्चे के पिता ने किया था हंगामा
फिर 18 जुलाई को भी बिपिन पाठक ने उपायुक्त और सीडब्ल्यूसी से जांच और कार्रवाई की मांग की. झरिया थाना में शिकायत भी दर्ज कराई. उपायुक्त ने जांच के आदेश जिला समाज कल्याण विभाग और धनबाद एसडीएम को दिए. सीडब्ल्यूसी से भी रिपोर्ट मांगी गई. तीनों ने अलग अलग जांच की.जल्द होगी कार्रवाई : उपायुक्त
[caption id="attachment_377675" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="249" /> उपायुक्त संदीप सिंह[/caption] उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी गई. बच्ची की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. लेकिन जीवन संस्था पर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई है. पीड़ित बादल के परिजन न्याय की आस में हैं. मंगलवार 2 अगस्त को प्रेस वार्ता में उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि जांच पड़ताल कराई गई है. बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. जल्द ही जीवन संस्था पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने भी की थी शिकायत
बता दें कि जिला प्रशासन और सीडब्ल्यूसी की टीमें 4 से 5 बार जांच के लिए बस्तकोला के जीवन संस्था पहुंची. संस्था के संचालक अनिल कुमार सिंह से भी पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने भी जीवन संस्था के खिलाफ शिकायत की. कहा कि संस्था के लोग बच्चों के साथ अमानवीय तरीके से पेश आते हैं. जीवन के संचालक अनिल कुमार सिंह से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा था कि ऐसे बच्चों को कमरे में बंद कर पीटा जाता है. यह भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/dhanbad-outsourced-company-ending-the-existence-of-sendra-river-purnima-singh/">धनबाद : सेंद्रा नदी का अस्तित्व खत्म कर रही आउटसोर्स कंपनी- पूर्णिमा सिंह [wpse_comments_template]

Leave a Comment