Arjun mandal Dhanbad : जिले के अनेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी रैबीज वैक्सीन और एंटी स्नैक बाइट इंजेक्शन तक नहीं है. निरसा और राजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. सांप या कुत्ता काटने पर यहां के मरीजों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाना पड़ता है. एसएनएमएमसीएच रेफर : निरसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि सांप काटने का मरीज आने पर उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. राजगंज स्वास्थ्य केंद्र के एक कर्मचारी ने बताया कि कई महीने से इंजेक्शन नहीं आया है.अगर ऐसे मरीज आते हैं , तो उन्हें एनएनएमएमसीएच भेज दिया जाता है. बलियापुर में है : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलियापुर के कर्मचारी ने बताया कि दूर - दराज से मरीज इंजेक्शन लेने आते हैं. कभी - कभी इंजेक्शन खत्म हो जाती है, लेकिन वर्तमान में उपलब्ध है. सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध है. एनएनएमएमसीएच के एक डॉक्टर ने बताया कि इंजेक्शन उपलब्ध है. सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर कांत ने बताया कि एंटी रैबीज वैक्सीन और एंटी स्नैक बाइट इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. बाजार में खर्च दो हजार : बता दें कि कुत्ता, बन्दर, बिल्ली आदि के काटने पर लगने वाली एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए बाजार में दो हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. पांच इंजेक्शन का कोर्स होता है. जिसमें प्रत्येक इंजेक्शन की कीमत 350 रुपए होती है. 50 रुपया इंजेक्शन लगाने का शुल्क लिया जाता है. पहला इंजेक्शन 72 घंटे के अंदर तथा दूसरा, तीसरा, चौथा व पांचवां इंजेक्शन क्रमश: तीसरे, पांचवें, सातवें व 15 वें दिन लगवाया जाता है. यह भी पढें : इंटरनेट">https://lagatar.in/koderma-businessmen-and-customers-are-facing-problems-due-to-the-shutdown-of-internet-service/">इंटरनेट
सेवा बंद होने से व्यापारियों और ग्राहकों को हो रही परेशानी [wpse_comments_template]
धनबाद : निरसा और राजगंज में एंटी रैबीज वैक्सीन तक नहीं

Leave a Comment