के धनसार मोड़ स्थित गुंजन ज्वेलर्स में शनिवार 3 सितंबर की शाम को लूट मामले में दुकान के मालिक रघुवीर गोयल की लिखित शिकायत पर धनसार थाना में 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शनिवार देर रात तक पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी रही. पुलिस बोकारो तक गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अपराधी रघुवीर गोयल के पुत्र सुमित का मोबाइल छीन कर ले गए थे. पुलिस मोबाइल के आधार पर अपराधियों का पता लगा रही थी. बाद में पता चला कि लुटेरों ने मोबाइल को गोधर में ही फेक दिया था. पुलिस को लूट कांड के तार बोकारो से जुड़े होने का शक है. रविवार 4 सितम्बर को गुंजन ज्वेलर्स में ताला लगा रहा. धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार सहित कई पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. ज्वेलर्स के मालिक का पूरा परिवार सदमे में है.
व्यवसायी 5 सितंबर को बैठक कर बनाएंगे रणनीति
सरेशाम हुई लूट की इस घटना से शहर के व्यवसायियों में डर के साथ आक्रोश भी व्याप्त है. धनबाद जिला चैंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका ने बताया कि चैंबर, मारवाड़ी सम्मेलन एवं सर्राफा व्यवसायियों की बैठक सोमवार को बुलाई गई है, जिसमें व्वसायियों के साथ आए दिन हो रहीं ऐसी घटनाओं को लेकर आगे की रणनीति बनायी जाएगी.घटनास्थल से महज 150 मीटर दूरी पर धनसार थाना
गुंजन ज्वेलर्स सबसे व्यस्त धनबाद-झरिया मार्ग पर स्थित है. घटनास्थल से महज 150 मीटर की दूरी पर धनसार थाना, जबकि आधा किलोमीटर पर बैंक मोड़ थाना है. पास में ही सांसद पीएन सिंह का आवास है. इसके बावजूद इसके बावजूद अपरािधियों ने ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट की और आराम से चलते बने. इससे साफ है कि शहर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. ज्ञात हो कि शनिवार 3 सितंबर की शाम 6:30 बजे धनसार मोड़ के समीप गुंजन ज्वेलर्स में 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने के जेवरात पर अपराधियों ने हाथ साफ किया था. स्कॉर्पियो से आए 5 अपराधियों ने पहले ज्वेलर्स दुकान में तैनात गार्ड के साथ मारपीट की, फिर दुकान के अंदर घुस गए. बंदूक की नोक पर जेवर लूटे. 3 राउंड फायरिंग की और तोड़फोड़ भी की. फायरिंग में रघुवीर गोयल के पुत्र हर्षित अग्रवाल को हाथ में गोली लगी थी. घायल हर्षित और गार्ड को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया था. अपराधी लूटपाट कर स्कॉर्पियो में बैठकर धनसार नई दिल्ली रोड होते हुए निकल गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. इसमें अपराधियों के चेहरे भी दिख रहे हैं. धनबाद पुलिस बोकारो पुलिस की मदद ले रही है. लुटेरों को जल्द पकड़कर मामले का खुलासा करने का दावा भी कर रही है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-dependent-of-haiva-khalasi-will-get-rs-4-lakh-compensation-consent-after-48-hours/">धनबाद : हाइवा खलासी के आश्रित को मिलेगा 4 लाख रु. मुआवजा, 48 घंटा बाद सहमति [wpse_comments_template]

Leave a Comment