जिला प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट
Dhanbad : धनबाद शहर में दुर्गा पूजा के दौरान 21 से 24 अक्टूबर तक भारी वाहनों की नो इंट्री रेहेगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. इस दौरान बसों का परिचालन दोपहर 2 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा. बसों की आवाजाही के लिए अलग-अलग रूट तय किया गया है. ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व अन्य सवारी वाहनों के परिचालन पर दोपहर 3 बजे से सुबह 5 तक रोक रहेगी. निजी वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल का चयन किया गया है. पूजा पंडालों से100 मीटर की दूरी पर सभी तरह के वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी. आवश्यक सेवा के तहत पेट्रोल, डीजल टैंकर व एलपीजी वाहन शहरी क्षेत्र में सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवाजाही कर सकेंगे. प्रशासन ने शहर में आने वाले वाहनों का रूट चार्ट भी जारी कर दिया है. साथ ही सभी पूजा समितियों को 24 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश जारी किया गया है.
इन स्थानों तक ही वाहनों के प्रवेश की मिलेगी छूट
राजगंज, बरवाड्डा से आने वाली सवारी गाड़ी मेमको मोड़ होते हुए श्रमिक चैक, निरसा, गोविन्दपुर, बलियापुर की ओर आने आने वाले वाहन श्रमिक चैक,कतरास, पुटकी, केन्दुआडीह से आने वाले वहन मटकुरिया चेकपोस्ट तक, सिन्दरी, झरिया से आने वाले वाहन धनसार चैक,भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखण्ड मैदान की तरफ से पुरानी बाजार मनईटाँड की ओर से आने वाले वाहन बरमसिया पुल, भूली, बिनोद बिहारी चैक के तरफ से आने वाले वाहन मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक तक, धनबाद नगर से भुली की ओर जाने वाले वाहन वासेपुर होते हुए भूली तक आवाजाही रहेगी.
इन स्थानों पर रहेगी नो इंट्री
बिनोद बिहारी चौक से बेकार बाँध चैक /पोलिटेक्निक कॉलेज व बेकार बांध से पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्रमिक चैक से गया पुल/बैंकमोड़ की तरफ नो एंट्री रहेगी. सरायढेला थाना मोड से स्टील गेट, कोलाकुसमा से स्टील गेट, जेसी मल्लिक, पटेल चैक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा, अनुमंडल कार्यालय रोड़, भोला स्वीटस, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ, वाच एण्ड वार्ड चौक से झारखण्ड मैदान पूजा पंडाल की ओर, टेलीफोन एक्सचेंज मोड़ से पानी टंकी-हावड़ा मोटर तक, सिन्दरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनो की गौशाला ओपी तक, बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों की मोहलबनी ग्राउण्ड (सुदामडीह थाना) तक, पुटकी से सिन्दरी की ओर जाने वाले भारी वाहनों की आबोदेवी पेट्रोल पम्प तक नो एंट्री रहेगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : इलेक्ट्रो स्टील मामले में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी समेत 25 बरी
[wpse_comments_template]