Search

धनबाद : 2024 में झारखंड में राजद के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार- सुनीता सिंह

Nirsa : झारखंड विधानसभा के 2024 में होने वाले चुनाव के बाद सरकार गठन में राजद की अहम भूमिका होगी. या यूं कहें कि राजद के बिना कोई सरकार बन ही नहीं पाएगी. यह दावा धनबाद जिला राजद की महासचिव सुनीता सिंह ने लगातार के साथ बातचीत में किया है. उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में राजद राज्य में मजबूत पार्टी बन कर उभरेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. पार्टी का सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं में जोश है. इससे पार्टी मजबूत होगी. एक सवाल के जवाब में सुनीता सिंह ने कहा कि‍ राजद गरीबों की पार्टी है. पार्टी ने दबे-कुचले व कमज़ोर तबके के लोगों को जुबान देने और उन्‍हें मजबूती से खड़ा होने के लिए ताकत दी है. यह अभियान निरंतर चलता रहेगा.

धनबाद, निरसा, झरिया, गोला में बनाए नए सदस्‍य

सुनीता सिंह ने कहा कि धनबाद शहर के अलावा झरिया, निरसा, महुदा, गोला आदि क्षेत्रों में सदस्‍यता अभियान के तहत बड़ी संख्‍या में नए लोगों को राजद से जोड़ा गया है. इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा और पार्टी नई ताकत बनकर उभरेगी.

भजपा ने धर्म को बनाया राजनीति का हथियार

यह पूछे जाने पर कि दलितों, जरूरतमंदों का साथ तो भाजपा को मिल रहा है, राजद नेत्री ने कहा कि भाजपा ने धर्म को राजनीति का ह‍थियार बना लिया है. उसकी राजनीति इसी पर टिकी हुइ् है. यूपी चुनाव में क्‍या हुआ, पूरा देश जानता है. लेकनि पश्‍चि‍म बंगाल में उनकी दाल नहीं गली. ममता दीदी ने उनकी हर साजिश को विफल कर दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285793&action=edit">यह

भी पढ़ें : राजगंज में सड़क दुर्घटना, घंटों सड़क जाम रही [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp