धनबाद, निरसा, झरिया, गोला में बनाए नए सदस्य
सुनीता सिंह ने कहा कि धनबाद शहर के अलावा झरिया, निरसा, महुदा, गोला आदि क्षेत्रों में सदस्यता अभियान के तहत बड़ी संख्या में नए लोगों को राजद से जोड़ा गया है. इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा और पार्टी नई ताकत बनकर उभरेगी.भजपा ने धर्म को बनाया राजनीति का हथियार
यह पूछे जाने पर कि दलितों, जरूरतमंदों का साथ तो भाजपा को मिल रहा है, राजद नेत्री ने कहा कि भाजपा ने धर्म को राजनीति का हथियार बना लिया है. उसकी राजनीति इसी पर टिकी हुइ् है. यूपी चुनाव में क्या हुआ, पूरा देश जानता है. लेकनि पश्चिम बंगाल में उनकी दाल नहीं गली. ममता दीदी ने उनकी हर साजिश को विफल कर दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285793&action=edit">यहभी पढ़ें : राजगंज में सड़क दुर्घटना, घंटों सड़क जाम रही [wpse_comments_template]

Leave a Comment