Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश के आलोक में बलियापुर अंचल में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. बलियापुर सीओ मुरारी नायक ने बुधवार को अंचल क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना हेलमेट वाले किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दें. चेतावनी दी कि यदि किसी पेट्रोल पंप ने इसका उल्लंघन किया, तो उस पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की जाएगी.
अभियान के तहत सीओ ने लालाडीह बलियापुर पेट्रोल पंप, सिंदूरपुर पेट्रोल पंप, बीबीएम कॉलेज बलियापुर के समीप स्थित पेट्रोल पंप व शीतलपुर पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया. सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया कि वे आदेश का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें. सीओ ने कहा कि यह अभियान जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें. दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment