Search

धनबाद : नए भवन में विश्वविद्यालय शिफ्टिंग की जल्दी नहीं- डॉ. सुखदेव भोई

Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/lean-manufacturing-system-should-be-implemented-in-the-hardcoke-industries-of-dhanbad-rajeev-sharma/">(Dhanbad)

के नए कुलपति डॉ. सुखदेव भोई ने 23 जून को भेलाटांड़ में बन रहे विश्वविद्यालय के नए भवन का निरीक्षण किया. उनके साथ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास कुमार, एफओ डॉ. बीएन सिंह सहित अन्य अधिकारी भी थे. वीसी ने 3 से 4 घंटे तक परिसर में हर विंग का जायजा लिया. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, एकेडमिक बिल्डिंग और कुलपति आवास का मुआयना किया और निर्माण कार्य में लगी एजंसी को कई दिशा-निर्देश दिए. भवन निर्माण से संबंधित कई जानकारियां भी ली. निरीक्षण के बाद कुलपति ने कहा कि भवन का निर्माण कार्य अभी अधूरा है. इसलिए शिफ्टिंग की कोई हड़बड़ी नहीं दिखाएंगे. छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ही विश्वविद्यालय के नए भवन को हैंड ओवर लेकर शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हालांकि विश्वविद्यालय में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिफ्टिंग की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू की जा सकती है और 15 अगस्त का झंडोतोलन समारोह विवि के नए परिसर में होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर कुलपति ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

बिजली न पानी, अधूरे भवन में होनी थी विवि की शिफ्टिंग

बताते चलें कि पूर्ववर्ती प्रभारी कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने 14 जून को कई फेज में विश्वविद्यालय के गैर प्रायोगिक विषयों की शिफ्टिंग करने की रूपरेखा तैयार कर ली थी. लेकिन इसके लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक विश्वविद्यालय के नए भवन में बिजली का कनेक्शन तक नहीं हुआ है. पेयजल की कोई सुविधा नहीं है. न तो लिफ्ट की टेस्टिंग हुई है और न ही प्रशासनिक और एकेडमिक बिल्डिंग का निर्माण कार्य ही पूरा हुआ है.विद्यालय शिफ्टिंग के पूर्व न तो निर्माण कार्य की डीपीआर का मिलान किया गया था, न ही निर्माण की गुणवत्ता की एनओसी ही किसी संस्थान से ली गई थी. इसी कारण इसका विरोध शिक्षक संघ द्वारा किया गया था. जिसकी वजह से शिफ्टिंग की प्रक्रिया रोकी गई थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/lean-manufacturing-system-should-be-implemented-in-the-hardcoke-industries-of-dhanbad-rajeev-sharma/">धनबाद

: श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्‍प लें युवा- पीएन सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp