Dhanbad : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएनएमएमसीएच) में पिछले 6 माह से दवा उपलब्ध नहीं है. हर दिन अस्पताल में 2 से ढाई हजार मरीज इलाज के लिये पहुंचते हैं. डाक्टरों की कमी तो नहीं है. परंतु इलाज के लिये जरूरी दवा नहीं मिलती है. कई मशीन जो होनी चाहिए, वह भी उपलब्ध नहीं है. अस्पताल प्रबंधन सरकार को पत्र लिख कर भेज चुका है. एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण बर्णवाल का कहना है कि फंड की कमी के कारण अस्पताल में दवा की खरीदारी नहीं हो सकी है. दवा की कमी के कारण परेशान मरीज बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा ला रहे हैं. दवा स्टोर के कर्मी मुकेश महतो ने बताया कि दवा नहीं है. प्रबंधन को सूचना दी गई है. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है. मरीज परिजन दवा की पर्ची को लेकर मेडिकल स्टोर जाते हैं. खुद के पैसे से दवा ला रहे हैं. अधीक्षक ने भी माना कि अस्पताल में सुधार की जरूरत है, जिसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. सुरक्षा की कमी को दूर करने को लेकर भी काम किया जा रहा है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/rims-gp-enterprises-reached-the-court-before-the-start-of-jan-aushadhi-kendra/">
RIMS: जन औषधि केंद्र के शुरू होने से पहले कोर्ट पहुंची जीपी इंटरप्राइजेज [wpse_comments_template]
धनबाद : एसएनएमएमसीएच में छ माह से दवा नहीं

Leave a Comment