Search

धनबाद: एसएनएमएमसीएच में दवा नहीं, मरीज परेशान

Arjun mandal  Dhanbad : जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज-अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में दवा नहीं  है. इसअस्पताल में हर दिन औसतन एक हजार मरीज पहुंचते हैं और जरूरी दवा नहीं मिलने पर निराश होते हैं. मरीजों के सगे- संबंधी बाहर से दवा लाने को मजबूर होते हैं.  चक्कर कमीशन का : दवा स्टोर के संचालक मुकेश महतो ने लगातार से कहा कि दवा की कमी है. प्रबंधन को इस बाबत सूचना दी गई है. एक मरीज के संबंधी विकास मंडल ने आरोप लगाया कि कमीशन के चक्कर में दवा की कमी बता दी जाती है. उनसे तीन ग्लब्स और तीन तरह की दवाएं मंगायी गयी थी. सब जानते हैं सच : दवा नहीं मिलने के सच से सभी अवगत हैं. लेकिन, सभी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. अस्पताल प्रबंधन भी मानता है कि दवा की किल्लत है. इस संबंध में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण बर्णवाल का कहना है कि दवा की आपूर्ति रोज होती है और रोज खर्च होती है. कभी कभी स्टोर से दवा नहीं ला पाने की वजह से भी कमी होती है. आपूर्तिकर्ता दवाई सप्लाई में देरी कर देते हैं, तब भी दवा की कमी हो जाती है. आर">https://lagatar.in/rpn-singh-till-yesterday-he-was-a-mentor-now-he-is-a-traitor/">आर

पी एन सिंह : कल तक थे रहनुमा अब हैं गद्दार   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp