के रणधीर वर्मा चौक पर उन्होंने 10 मई को कहा कि ढुल्लू महतो पर दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को मुझे सर्टीफिकेट देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायक ने 9 मई को मीडिया के समक्ष अशोक महतो की जमीन के कागजात की जांच 3 दिन में कराने की चुनौती दी थी. अब मैं ढुल्लू महतो को खुली चुनौती देता हूं कि जब चाहें अशोक जमीन के कागजात की जांच करा लें. वैसे भी इस मामले में पहले वह अशोक महतो की बेटी सुनीति का सामना करें. विजय झा अपराधियों से बात नहीं करता. अगर पुलिस सभी फरियादियों की शिकायतें दर्ज करती, तो विधायक पर सैकड़ों मुकदमे दर्ज होते. विजय झा पीड़ित परिवार को समर्थन देने रणधीर वर्मा चौक पहुंचे थे.
गरीब नाराज हुए तो सरकार पलटने में देर नहीं लगेगी
उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो के खिलाफ जो खड़ा होता है, उस पर यौन उत्पीड़न व SC/ST का मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है. यदि ऐसे लोग खुद को राम भक्त कहते हैं, तो दुख होता है. उन्होंने कहा कि विधायक की दबंगई और पैसे की वजह से अशोक महतो को न्याय नही मिल रहा है. यह राज्य सरकार के लिए भी शर्मिंदगी की बात है. उन्होंने चेतावनी दी कि जिस दिन गरीब सरकार से नाराज हो जाएंगे, सरकार पलटने में देर नहीं होगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306961&action=edit">धनबाद: अनशनकारी की बेटी ने काटी अपनी कलाई की नस [wpse_comments_template]

Leave a Comment