Search

धनबाद : परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं, छात्र परेशान

Dhanbad : रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के लिए धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304405&action=edit">

(Dhanbad) से देश के अलग-अलग सेंटरों के लिए 3 स्‍पेशल परीक्षा ट्रेन चलेंगी. वहीं, चौथी ट्रेन गया से खुलेगी जो धनबाद होकर जाएगी. सभी ट्रेन  7 मई को खुलेंगी. इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन 6 मई को टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होने से छात्र दिन भर परेशान रहे. छात्रों की शिकायत है कि ऑनलाइन साइट पर एरर दिख रहा था. वहीं, धनबाद रेलवे स्‍टेशन के काउंटर पर दोपहर तक टिकट बुक नहीं होने से मायूस होकर परीक्षार्थ्‍ी घर लौटते देखे गए. इधर, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 6 मई को दोपहर बाद से ही टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है. उन्‍होंने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के लिए उनके रूट की सेटिंग की जाती है. इसके बाद सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम से अपडेट होने के बाद ही टिकटों की बुकिंग होती है.

9 व 10 मई को होनी है एनटीपीसी परीक्षा

ज्ञात हो कि रेलवे की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की सेकेंड टर्म नियुक्ति परीक्षा 9 और 10 मई को देश के विभि‍न्‍न सेंटरों पर होने वाली दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने लाखों अभ्यर्थी देश के विभिन्न शहरों में जाएंगे. परीक्षर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद से 4 जोड़ी स्पेशल परीक्षा ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनमें धनबाद से विजयवाड़ा, ओडिशा के ब्रह्मपुर और नागपुर के साथ-साथ गया से धनबाद होते हुए भुवनेश्वर के लिए भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी. सभी ट्रेनें 7 मई को ही अलग-अलग समय पर रवाना होंगी. यह भी पढ़ें : BBMKU">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304381&action=edit">BBMKU

में B ED की 637 सीटें खाली, 10 मई तक एडमिशन [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp