Search

धनबाद : मैंने नहीं, अनशनकारी अशोक महतो ने किया गरीब की जमीन पर कब्‍जा- ढुल्‍लू

Dhanbad : गरीब की जमीन पर कब्‍जा का आरोप झेल रहे धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305875&action=edit">(Dhanbad)

जिले के बाघमारा के विधायक ढुल्‍लू महतो 9 मई को मीडि‍या के सामने आए. कहा कि चिटाही धाम की जिस जमीन पर कब्जा का आरोप लगाकर अशोक महतो का परि‍वार अनशन पर बैठा है, वह उसकी है ही नहीं. सच्‍चाई यह है कि जमीन एक गरीब महि‍ला शांति देवी (पति चरकु महतो) की है, जिसे अशोक ने जबरन हथि‍या लिया है. उपर से मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगा रहा है. उन्‍होंने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष जलेश्वर महतो व पूर्व नेता विजय झा को चुनौती दी कि जिला प्रसासन के सामने 3 दिन में जमीन कागजात प्रस्‍तुत कर मेरे उपर लगे आरोपों को साबित करें. ढुल्लू महतो धनबाद के भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे. कहा कि अगर इस मामले में मेरी या मेरे समर्थकों की 1%  भी गलती साबित हुई, तो समाज जो सजा देगा उसे भुगतने को तैयार हूं.

जनप्रतिनिधि‍ होने के नाते महिला का कर रहा समर्थन

ढुल्‍लू महतो ने कहा कि अशोक महतो ने दबंई से शांति देवी की कई एकड़ जमीन हड़प रखी है. यह गरीब परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है. बाघमारा के सीओ और एसडीओ ने चिटाही धाम वाली जमीन जांच के बाद शांति देवी को दे दी है. इसके बावजूद अशोक महतो उसे हथि‍याने के लिए परिवार के साथ अनशन पर बैठ गया है. उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं शांति देवी का साथ दे रहा हूं. अशोक महतो की आड़ में मेरे विरोधी और कांग्रेसी मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. यदि अशोक महतो के परिवार के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना हुई, तो इसके जिम्मेवार उन्हें धरना पर बैठाने वाले विजय झा व जलेश्वर महतो होंगे. जिला प्रशासन उन पर कड़ी कार्रवाई करे.

कांग्रेसियों को अवैध खदानों में हो रही मौतें नहीं दि‍ख रहीं

ढुल्‍लू महतो ने कहा कि मेरे विरोधि‍यां और कांग्रेसियों को धनबाद में हो रही हत्याओं पर बोलने की फुर्सत नहीं है. अवैध खदानों में हो रहे हादसों में गरीब मारे जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेसी चुप्पी साधे हुए हैं. इन्‍हें  सिर्फ विधायक ढुल्लू महतो दिखता है. उन्‍होंने चेतावनी दी कि कांग्रेसि‍यों की गीदड़ भभकी से विधायक डरने वाला नहीं है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=306176&action=edit">धनबाद

: बंगाल-झारखंड के फरार मुजरिमों पर नकेल कसने की योजना तैयार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp