Search

धनबाद: पंचायत ही नहीं, लोगों को भी बनना होगा आदर्श: पीएन सिंह

Nirsa : निरसा (Nirsa) निरसा प्रखंड के सोनबाद पंचायत भवन में 26 अगस्त शुक्रवार को को सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक सांसद पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक डीडीसी शशि प्रकाश सिंह व जिला के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सोनबाद पंचायत के गांव में ग्राम सभा द्वारा पारित समस्त योजनाओं पर मुहर लगाई गई. अब बहुत जल्द योजनाओं का क्रियान्वयन संबंधित विभागों द्वारा शुरू किया जाएगा.

आचार, विचार व व्यवहार में भी आदर्श झलकना चाहिए

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं सरकारी पदाधिकारी चयनित सभी योजनाओं को धरातल पर उतार देंगे. परंतु आदर्श पंचायत के लोगों को भी आदर्श बनना होगा. सोनबाद को अन्य पंचायतों से अलग दिखना चाहिए. लोगों के आचार, विचार व व्यवहार में भी आदर्श झलकना चाहिए. लोगों को नशाबंदी करनी चाहिए. गांव को साफ सुथरा रखना चाहिए. समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने का प्रयास करना होगा, तभी आदर्श गांव की सार्थकता साबित होगी.

  सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर से नहीं बनेगा आदर्श गांव

सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर देने से आदर्श गांव एवं आदर्श पंचायत नहीं बन जाता. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि जिले के सभी विभाग के अधिकारी यहां मौजूद हैं. आप लोगों द्वारा पारित सभी योजनाओं को आज जिला स्तर से भी पारित कर दिया गया है. समस्त योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. परंतु 9 योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किया जाएगा, जिसमें कांटाबन से न्यू लोवाडीह तक व जोराडीह से न्यू लोवाडीह तक पथ निर्माण, प्राथमिक विद्यालय भूरसा में चहारदीवारी निर्माण, सोनबाद आदिवासी टोला से भूरसा तक पथ निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुरसा सोनबाद में चहारदीवारी का निर्माण, सोनबाद पंचायत सचिवालय में डीप बोरिंग कर पेयजल की व्यवस्था, पंचायत सचिवालय की चहाररदीवारी, पुसोई नदी पर पुल एवं तेतुलिया से गभला तक पथ निर्माण शामिल है.

  ये थे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन निरसा बीडीओ विकास कुमार राय ने किया. इस मौके पर सीओ नितिन शिवम गुप्ता, जिप सदस्य संजय सिंह, सोनबाद पंचायत की मुखिया पुष्पा बाउरी,  सांसद प्रतिनिधि संजय महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीआरडीए के निदेशक, जिला योजना पदाधिकारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-eight-teams-won-the-grand-finale-of-smart-india-hackathon-got-prizes/">धनबाद

:  स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के ग्रैंड फिनाले में आठ टीम विजयी, मिला पुरस्कार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp