Dhanbad: होली को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है . अब शनिवार तक जिले के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. यानी 19 मार्च को भी लोग अपने परिवार -मित्रों के साथ होली मना सकेंगे. अधिसूचना जारी : राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद अटकलों पर विराम लगा. ज्ञात हो कि ठाकुर प्रसाद कैलेंडर के अनुसार राज्य में पहले 17 और 18 मार्च को होली की छुट्टी घोषित की गई थी. बिजली विभाग को छोड़ समाहरणालय, नगर निगम कार्यालय आदि गुरुवार को बंद मिला. आवश्यक कार्य को छोड़ सभी अवकाश पर रहे. होली के दिन ड्यूटी जाने को लेकर कर्मियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन, दोपहर बाद जिला मुख्यालय से जारी अधिसूचना के बाद कर्मियों ने राहत की साँस ली. रविवार को साप्ताहिक छुट्टी है. इसलिए सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज सोमवार यानी 21 मार्च से शुरू होगा. यह भी पढ़ें : धनबाद-बोकारो">https://lagatar.in/gas-laden-truck-collided-with-barrier-on-dhanbad-bokaro-road/">धनबाद-बोकारो
मार्ग पर गैस लदा ट्रक बैरियर से टकराया [wpse_comments_template]
धनबाद : अब 19 को भी अवकाश, सोमवार को खुलेंगे सरकारी कार्यालय

Leave a Comment