Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोना डंगाल, शांति नगर निवासी ट्रांसपोर्टर रोशन वर्णवाल को हत्या की धमकी दी गई है. व्यवसायी ने मो महताब खान एवं मुकेश सिंह पर रंगदारी">https://www.livehindustan.com/news/bareilly/article1-Fir-will-filled-for-threatened-to-kill-574849.html">गदारी
मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दोनों के खिलाफ उन्होंने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. व्यवसायी ने आईजी, डीआईजी, धनबाद के डीसी एवं एसएसपी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है. रोशन वर्णवाल ने बताया कि महताब खान ने उनके मित्र कोलकाता निवासी मोन्टा दा को धमकी भरा कॉल किया. उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास है. कहा कि उनके ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रक को यूपी में रोक लिया और 1 लाख रंगदारी की मांग की. पार्टी की ओर से रंगदारी दी भी गई. व्यवसायी का कहना है कि ये लोग प्रतिमाह 1 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्टिंग में साझेदार बनाने का दबाव बनाया जा रहा है. रोशन बर्णवाल ने धनबाद में लगातार से बातचीत करते हुए कहा कि मो महताब खान और मुकेश सिंह की धमकी से उनका पूरा">https://www.etvbharat.com/hindi/jharkhand/city/ranchi/plfi-demanded-extortion-from-businessman-in-ranchi/jh20220428081958646646549">पूरा
परिवार दहशत में है. कहा कि डर से वह खुद एक महीना से घर नहीं जा रहे हैं. पुलिस जल्द कार्रवाई करे, वरना मेरी भी हत्या हो सकती है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-jita-angry-due-to-slowness-of-administration-in-ranjit-murder-case/">धनबाद:
रंजीत हत्याकांड में प्रशासन की सुस्ती से JITA नाराज [wpse_comments_template]
धनबाद: अब चिरकुंडा के व्यवसायी को हत्या की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार

Leave a Comment