Dhanbad : शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब जलापूर्ति से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने में सहूलियत होगी. इसके लिए पीएचडी विभाग ने प्रमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष का गठन किया है. धनबाद शहरी क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष हीरापुर स्थित जल मीनार कार्यालय में है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. नंबर 9234389777 है. यहां 24 घंटे शिकायत दर्ज की जाएगी. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने बताया की पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के लिए प्रभारी सहित हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतें दर्ज कराने के लिए गोविंदपुर, निरसा, कलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में रजिस्टर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र की शिकायत बसंती कुमारी हेंब्रम की मोबाइल नंबर 9955252962 पर की जा सकती है. मैथन प्रखंड की शिकायत मंटूचंद पांडे के मोबाइल नंबर 9608012807 पर की जा सकती है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291032&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद: मालगाड़ी से चावल उतरा, पुलिस ने पकड़ लिया [wpse_comments_template]
धनबाद : अब जलापूर्ति संबंधित शिकायत दर्ज कराना आसान, नियंत्रण कक्ष गठित

Leave a Comment