360 डिग्री पर घूम जाएगी मशीन
शहर में ऐसे बहुत से संकरे स्थान हैं जहां बड़ी गाड़ियां नहीं आ-जा सकती हैं. इन जगहों पर यह मशीन आसानी से काम कर सकती है. यह मशीन एक ही स्थान पर 360 डिग्री पर घूम सकती है. इसमें दो तरह की बॉकेट यूज की जा सकती है. एक कचरा उठाव के लिए और दूसरी नालियों की सफाई के लिए. इसके जरिए छोटी नालियों के साथ ही बड़े नालों की सफाई भी आसानी से हो सकती है. इस मशीन के इस्तेमाल से मैनुअल सफाई का लोड कम होगा और सफाई कार्य में तेजी आएगी. ज्ञात हो कि निगम ने इसके पहले बॉबकट कंपनी की एक छोटी मशीन खरीद है. लेकिन मेंटेनेंस के आभाव में यह बेकार पड़ी है. हालांकि, अधिकारियों का कहना कंपनी की सर्विस सही नही होने के कारण उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. मौके पर सिटी मैनेजर आनंद राज भी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276434&action=edit">यहभी पढ़ें : दुमका : आधुनिक तरीके से पढ़ेंगे बच्चे, शिक्षा विभाग ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर [wpse_comments_template]