Search

धनबाद : शहर में अब रोबोट से होगी संकरी गलियों की सफाई

Dhanbad : शहर की गलियों की सफाई अब रोबोट 1.55 मशीन से होगी. मशीन की खसियत है कि यह संकरे स्‍थानों से भी कचरे का उठाव कर सकती है. साथ ही एक ही स्थान पर घूम भी सकती है. धनबाद के नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार की मौजूदगी में सोमवार, 28 मार्च को झमाडा कैंपस में मशीन का ट्रायल हुआ. नगर आयुक्त ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के फंड से मशीन खरीदी गई है. इसकी कीमत 38 लाख रुपए है.

360 डिग्री पर घूम  जाएगी मशीन

शहर में ऐसे बहुत से संकरे स्थान हैं जहां बड़ी गाड़ियां नहीं आ-जा सकती हैं. इन जगहों पर यह मशीन आसानी से काम कर सकती है. यह मशीन एक ही स्‍थान पर 360 डिग्री पर घूम सकती है. इसमें दो तरह की बॉकेट यूज की जा सकती है. एक कचरा उठाव के लिए और दूसरी नालियों की सफाई के लिए. इसके जरिए छोटी नालियों के साथ ही बड़े नालों की सफाई भी आसानी से हो सकती है. इस मशीन के इस्तेमाल से मैनुअल सफाई का लोड कम होगा और सफाई कार्य में तेजी आएगी. ज्ञात हो कि निगम ने इसके पहले बॉबकट कंपनी की एक छोटी मशीन खरीद है. लेकिन मेंटेनेंस के आभाव में यह बेकार पड़ी है. हालांकि, अधिकारियों का कहना कंपनी की सर्विस सही नही होने के कारण उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. मौके पर सिटी मैनेजर आनंद राज भी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276434&action=edit">यह

भी पढ़ें : दुमका : आधुनिक तरीके से पढ़ेंगे बच्चे, शिक्षा विभाग ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp