Search

धनबाद : अब गर्भवती महिलाओं को सदर अस्पताल आने के लिए प्रेरित करेंगी सहिया

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले के सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए प्रेरित करने की जिम्मेवारी सहिया को दी गई. 26 मई गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन ने की. बैठक में जिले के सभी बीटीटी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बजाय मरीजों को सदर अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. बैठक में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए निर्देश दिये गए. डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसीलिए सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को आने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. टीकाकरण के लिए सभी सहियाओं को 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए सर्वे का काम पूरा कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-adolescents-aged-12-to-14-will-now-get-vaccine-in-anganwadi-centers/">धनबाद

: 12 से 14 वर्ष के किशोरों को अब आंगनबाड़ी केंद्रों में लगेगी वैक्‍सीन [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp