नजर 2022 स्वच्छता सर्वेक्षण पर
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 2022 में शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर आयोजित की गई है. बच्चों को वीडियो मेकिंग के तहत स्वच्छता संबंधी विषय पर छोटा वीडियो क्लिप तैयार करना है. पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता होगा.बच्चे देंगे सुझाव, उस पर अमल होगा
वायु प्रदूषण, जल का महत्व, स्वास्थ्य ,नगरीय ठोस अपशिष्ट, जल-मल, साफ सफाई, स्वच्छता एवं कोविड-19 आदि विषयों पर पोस्टर या चित्र बनाना है. बच्चों से स्वच्छता से सम्बंधित सुझाव और नये तौर तरीकों की जानकारी भी मांगी गई है. सुझाव या तरीके पसंद आने पर उसे अमल में लाया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/since-then-mother-kamala-bus-going-to-ranchi-hit-the-auto/">धनबादसे रांची जा रही मां कमला बस ने ऑटो को मारी टक्कर [wpse_comments_template]

Leave a Comment