Search

धनबाद :  अब स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे स्कूली बच्चे

Dhanbad : स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम ने स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें जिंगल बनाओ प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग, पोस्टर-पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, वॉल पेंटिंग शामिल है. प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई जा रही है, जिसमें शामिल बच्चों को 28 दिसंबर तक अपनी कला से जुड़ी कलाकृतियां निगम की ईमेल आईडी डीएमसी एट द रेट ऑफ़ जीमेल डाट पर भेजनी होगी. नगर प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वछ्ता को बढ़ावा देना है. इससे बच्चे खुद जागरूक होने के साथ अपने घर और आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे.

   नजर 2022 स्वच्छता सर्वेक्षण पर

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 2022 में शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर आयोजित की गई है. बच्चों को वीडियो मेकिंग के तहत स्वच्छता संबंधी विषय पर छोटा वीडियो क्लिप तैयार करना है. पोस्टर-पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता होगा.

   बच्चे देंगे सुझाव, उस पर अमल होगा

वायु प्रदूषण, जल का महत्व, स्वास्थ्य ,नगरीय ठोस अपशिष्ट, जल-मल, साफ सफाई, स्वच्छता एवं कोविड-19 आदि विषयों पर पोस्टर या चित्र बनाना है. बच्चों से स्वच्छता से सम्बंधित सुझाव और नये तौर तरीकों की जानकारी भी मांगी गई है. सुझाव या तरीके पसंद आने पर उसे अमल में लाया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/since-then-mother-kamala-bus-going-to-ranchi-hit-the-auto/">धनबाद

से रांची जा रही मां कमला बस ने ऑटो को मारी टक्कर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp