Search

धनबाद: अब सामान्य कॉलेज के छात्रों का भी लाखों के पैकेज पर हो रहा कैंपस प्लेसमेंट

Niraj Kumar Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) किसी समय सामान्य कॉलेजों के विद्यार्थी करियर के महत्वपूर्ण दो साल इंटरमीडिएट और तीन साल ग्रेजुएशन के कोर्स में लगाने के बाद भी नौकरी पाने के लिए भटकते रहते थे. सालों-साल एसएससी, रेलवे, बैकिंग जैसे विभाग में जॉब के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे. सामान्य कोर्स पूरा करने के कारण उन्हें आईआईटी, बीआईटी, एसएनएमएमसीएच जैसे इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थियों की तरह सीधे नौकरियां नहीं मिलती थी. परंतु अब हालात बदल गए हैं. अब देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां इन कॉलेजों में भी पहुंचने लगी हैं और चयनित विद्यार्थियों को दो से पांच लाख रुपये तक सालाना पैकेज भी ऑफर कर रही हैं. इस बदले हालात में इन कॉलेजों के विद्यार्थियों में भी उत्साह है. नई शिक्षा नीति के तहत कोर्सेस में बदलाव के बाद अब प्लसमेंट और बढ़ने की संभावना है.

  पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज

वर्ष 2022 में बीबीएमकेयू के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के सेमेस्टर 3 के तीन विद्यार्थियों का चयन 4.5 लाख रुपये सालाना पैकेज पर रिलायंस जियो में हुआ है. पैकेज पाने वालों में सोनम कुमारी, कृतिका भारती, उज्जवल भट्टाचार्य शामिल हैं. कंपनी ने इन विद्यार्थियों को मुंबई में ट्रेनिंग के लिए स्कॉलरशिप और फ्लैट की सुविधा उपलब्ध कराई है. मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ मुनमुन शरण ने बताया कि इसके पहले भी कई विद्यार्थियों का चयन कई नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में हुआ है. उन्हें 2 से 5 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर हुआ था. कोरोना काल के पहले पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें दर्जनों कंपनियों ने हजारों सीटों पर प्लेसमेंट कराया. एकमुश्त कई हजार विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया गया था.

 गुरु नानक कॉलेज धनबाद

गुरु नानक कॉलेज धनबाद की प्लेसमेंट सेल की डॉ पुष्पा तिवारी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में दर्जनों विद्यार्थियों का चयन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में हुआ है. विप्रो में प्रोग्रामर के पद पर अमन कुमार सिन्हा, श्रुति श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार, मोहम्मद साहेब मिर्जा और पंकज कुमार का चयन 3.3 लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ है. सभी बीसीए के विद्यार्थी हैं. फिलहाल वे सभी चेन्नई और बेंगलुरु में स्कॉलर ट्रेनिंग ले रहे हैं. इंफोसिस में सिमरन तिवारी का सेलेक्शन 2.5 लाख रुपये सलाना, सौरभ लायक का चयन दो लाख रुपया सालाना के पैकेज पर हुआ है. इनमें कुछ विद्यार्थी अभी वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर अपना जॉब कर रहे हैं.

 एसएसएलएनटी महिला कॉलेज

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर शर्मिला रानी ने बताया कि कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव सेल सक्रिय है. कोरोना काल के पहले आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में बड़ी कंपनियों में विद्यार्थियों का सेलेक्शन अच्छे पैकेज पर हो चुका है. एक बार फिर इस ड्राइव को शुरू किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी मल्टीनेशनल कंपनी के अलावा कई नेशनल कंपनियों के कैंपस ड्राइव का आयोजन अगले कुछ दिनों में कॉलेज में किया जाएगा. इनमें विद्यार्थियों को दो से पांच लाख रुपये सालाना तक के पैकेज ऑफर किए जाएंगे. कैंपस ड्राइव की तैयारी की जा रही है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-remove-corporations-encroachment-campaign-continues-then-vacated-three-shops/">धनबाद:

निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, फिर तीन दुकानों को खाली कराया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp