DHANBAD : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए झारखंड सरकार ने कई पाबंदियों की घोषणा की है, जिसका पालन पुलिस कड़ाई से कराएगी. क्राइम मीटिंग में 5 जनवरी को धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है कि सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं. धनबाद पुलिस प्रवक्ता डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अब सड़क और चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत करेगी. कोरोना मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करेगी. टेस्टिंग में भी स्वास्थ्य विभाग की मदद करेगी, साथ ही मॉल रेस्टोरेंट में चेकिंग की जाएगी की 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक ग्राहक तो नहीं है. वही पाबंदियों के तहत 8:00 बजे तक सभी दुकानों को बंद कराया जाएगा, पुलिस यह भी देखेगी कि किसी भी समारोह के आयोजन में क्षमता से अधिक भीड़ तो नहीं है, बाजार, मॉल में भी भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने और मास्क लगाने पर भी सख्ती बरती जाएगी. यह भी पढ़ें : स्कूल">https://lagatar.in/school-closure-is-deteriorating-childrens-balance/">स्कूल
बंदी से बच्चों का संतुलन बिगड़ रहा [wpse_comments_template]
धनबाद : कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए अब पुलिस होगी सख्त

Leave a Comment