धनबाद: झरियावासियों को अब मिलेगा पानी, हो गई पाइपलाइन की मरम्मत
Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) तीन दिनों के बाद आज 19 जुलाई मंगलवार जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा से झरिया जल मीनार में जाने वाली 30 इंची पाइप लाइन की मरम्मत पूरी हो गई. झमाडा कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर मरम्मत करने के बाद फिलहाल जामाडोबा से झरिया जलागार के लिए पानी छोड़ा जा रहा है. शाम तक झरियावासियों को पानी मिलने लगा है. पानी सप्लाई बंद होने के बाद से झरिया में त्राहिमाम मचा हुआ था. लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए. बता दें कि जल षड्यंत्र केंद्र जामाडोबा से झरिया जल मीनार में जाने वाली 30 इंची पाइप लाइन पिछले शनिवार को क्षतिग्रस्त हो गई थी. 3 दिनों के अथक प्रयास के बाद अंततः क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक कर लिया गया है. झमाडा के एसडीएम पंकज झा ने बताया कि जामाडोबा से झरिया जाने वाली पाइप लाइन की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. फिलहाल झरिया टू के जलागार में पानी छोड़ा जा रहा है. इसकी भराई में 2 से 3 घंटे का समय लगेगा जिसके बाद झरिया वासियों को जलापूर्ति की जाएगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment