Search

धनबाद : कोरोना जांच कराने वालों को अब देना होगा पूरा विवरण

Dhanbad: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कोरोना जांच कराने वाले व्यक्तियों को पूरा विवरण के साथ पहचान पत्र लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद संक्रमित मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध कराने तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए संक्रमित मरीज का पूरा विवरण होना आवश्यक है. इसलिए सैंपल देने वाले व्यक्ति को उसका पूरा नाम, पिता का नाम, वर्तमान पता (लैंड मार्क सहित), पंचायत या वार्ड संख्या, थाना का नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या कोई भी एक सेल्फ अटेस्टेड पहचान पत्र देना होगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी, मेडिकल नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, पैथ काइंड, लाल पैथ लैब, एसआरएल लैबोरेट्री के नोडल पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp