Dhanbad : आजसू छात्र संघ के विकास कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने 13 जून को बीबीएमकेयू, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-beat-ramgarh-by-46-runs-in-jsca-womens-under-19-cricket/">(Dhanbad)
की डीएसडब्ल्यू डॉ. देवजानी विश्वास से मिलकर ज्ञापन सौंपा. छात्र नेता विकास कुमार ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय परिसर में एनएसयूआई ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया. यह अनुचित है. यह कार्यक्रम किसी भी प्रकार से छात्र से जुड़ा मामला नहीं था. शैक्षणिक संस्थान का राजनीतिक इस्तेमाल अनुचित है. ऐसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में किये जाने का आजसू छात्र विरोध करता है. उन्होंने प्रभारी कुलपति से इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-dav-sindri-the-villagers-protested-the-construction-of-the-boundary-the-ruckus-went-on-for-6-hours/">धनबाद
: डीएवी सिंदरी में बाउंड्री निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, 6 घंटे चला बवाल [wpse_comments_template]
धनबाद : एनएसयूआई पर विवि परिसर में पीएम का पुतला जलाने का आरोप

Leave a Comment