Nirsa: राज्य की पोषण सखियों के 10 माह से बकाया मानदेय के भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता पोषण सखियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी से मिली. उन्होंने मंत्री से राज्य की पोषण सखियों के 10 माह से लंबित वेतन का भुगतान, बीमा तथा ड्रेस कोड अविलंब लागू करने की मांग की. मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पोषण सखियों को जल्द से जल्द मानदेय देने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही अन्य मांगों पर भी सकारात्मक पहल की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में कलियासोल मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती, पार्वती सोरेन, अंजनी पासवान, डिंपल चौवे, बीरबल रवानी, जीतु गोपाल दास आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-simfar-will-prepare-necklace-and-bindiya-from-coal/">धनबाद
: कोयले से हार और बिंदिया तैयार करेगा सिम्फ़र [wpse_comments_template]
धनबाद : पोषण सखियों को दस माह से नहीं मिला वेतन

Leave a Comment