Search

धनबाद : पोषण सखियों ने किया झामुमो नेत्री के आवास का घेराव

Dhanbad .जिले के पोषण सखियों ने 11 माह के बकाया वेतन भुगतान व स्थायीकरण की मांग को लेकर 26 फरवरी शनिवार को झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा के हीरापुर स्थित आवास का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा. पोषण सखी संगठन की जिला अध्यक्ष डिम्पल चौबे ने मीडिया को बताया कि सरकार उनके साथ भेदभाव व सौतेला व्यवहार कर रही है. 11 माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि पोषण सखी अपनी मांगों को लेकर विभागीय मंत्री व शिक्षा मंत्री से भी मिली. उन्होंने अश्वासन भी दिया, लेकिन आज तक मांगें पूरी नही हुई.  इसीलिए आज 26 फरवरी को झामुमो नेत्री के आवास का घेराव किया और उन्हें मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो छह जिलों के 10 हजार 388 पोषण सखी विधानसभा का घेराव करेंगी. इस संबंध में झामुमो नेत्री डॉक्टर नीलम मिश्रा ने कहा कि पोषण सखियों ने बकाया वेतन को लेकर उनकेआवास का घेराव किया और मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं के निदान की मांग करेंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2017 में ही स्कीम रद्द कर दी गई थी, जिस कारण पूरा भार राज्य सरकार पर आ गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-now-the-punishment-of-molestation-is-three-to-five-years-imprisonment-junior-judge/">धनबाद

:  छेड़खानी की सजा अब तीन से पांच वर्ष तक कैद : अवर न्यायाधीश [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp