Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखि संघ ने 6 मई शुक्रवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. जयराम महतो और कुमार अंकेश राज भी धरना स्थल पर बैठे और आंदोलन का समर्थन किया. पोषण सखियों ने कार्य मुक्त पत्र वापस लेने तथा मानदेय भुगतान की मांग की है. संघ की प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने कहा कि 9 मई को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि 6 जिलों में 10 हजार 388 पोषण सखियां आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. राज्य सरकार ने उन्हें 24 मार्च को सेवा मुक्ति का पत्र थमा दिया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच हम पिस रहे हैं. संघ की प्रदेश सलाहकार रुबिया खातुन ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर अविलंब ध्यान दे तथा मुक्ति पत्र वापस ले. सभी को नियुक्ति पत्र देने की भी मांग की. धरना में सचिव रजनी कुमार, महासचिव प्रमिला कुमारी के अलावा भारी संख्या में पोषण सखियां शामिल हुईं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-wasseypur-mohd-firing-at-shamims-house-prince-khan-was-threatening-for-two-months/">धनबाद
: वासेपुर में मो. शमीम के घर फायरिंग, दो माह से प्रिंस खान दे रहा था धमकी [wpse_comments_template]
धनबाद: पोषण सखियों ने दिया धरना, काम पर वापसी की मांग

Leave a Comment