Search

धनबाद : पीएम मोदी की झोली में 13 फूल व एक फल अर्पित करें- भजनलाल

ढुल्लू के नामांकन के बाद भव्य रोड-शो, जुटे हजारों समर्थक

Dhanbad : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा के समक्ष उन्होंने अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. नामांकन के बाद भव्य रोड-शो का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में समर्थक हाथों में भाजपा का झंडा लिए नारे लगाते हुए चल रहे थे. रोड-शो मेमको मोड़ से सिटी सेंटर तक गया. इस दौरान दो से तीन घंटे तक यातायात  प्रभावित रहा. हजारों समर्थक भीषण गर्मी में पैदल चल कर सिटी सेंटर पहुंचे थे, जिसके बाद गोल्फ ग्राउंड में जनसभा हुई.  जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को 13 फूल और एक फल अर्पित करे. चुनाव में भाजपा 13 सीट पर और सहयोगी आजसू पार्टी एक सीट पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. पिछले 10 वर्षों में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. रेलवे में ऐतिहासिक विकास हुआ है. देश में अस्पताल और कॉलेजों की संख्या पांच गुनी हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की इज्जत का ध्यान रखते हुए घर-घर शौचालय बनवा दिया. चूल्हे के धुएं से निजात दिलाने के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर दिया. दुनिया भर में भारत का गौरव बढ़ा है. भजन लाल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी धनबाद के लोगों का जोश और उत्साह देख कर विश्वास हो गया कि झारखंड में सभी 14 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. इसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव में भी झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि कमल का बटन दबा कर ढुल्लू महतो को जीत दिलाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. भाजपा की जनसभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, धनबाद सांसद पीएन सिंह, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, गुमला विधायक लंबोदर महतो, रागिनी सिंह, धनबाद शहरी जिलाध्यक्ष श्रवण राय, ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय उपस्थित थे.

भाजपा की सरकार बनी तो खत्म होगी गुंडागर्दी : मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी, तो धनबाद से गुंडागर्दी पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी. झामुमो की सरकार में धनबाद के लोगों की हत्या हो रही है. रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन आ रहे हैं. मरांडी ने आम लोगों से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में वोट देकर 2019 के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने की अपील की. कहा कि भाजपा की सरकार में देश और राज्य का विकास होता है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार में उनके नेताओं का विकास होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के हर गरीब की चिंता है. कोई गरीब भूखे न सोये, इसके लिए मुफ्त अनाज दे रहे हैं. बीमार होने पर पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं. पीएम मोदी गरीबों की चिंता कर रहे हैं, इसलिए उनके हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट दें.

गठबंधन में बिना दूल्हा के बाराती नाच रहे : सुदेश

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि गठबंधन में बिना दूल्हा के ही बराती नाच रहे हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि गठबंधन में कोई भी प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है. जिस प्रधानमंत्री पर जनता ने पिछले 10 वर्षों से विश्वास जताया है, उसी को फिर चुनना है. सुदेश ने ढुल्लू महतो के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जिस तरह साधारण तरीके से मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उसी तरह ढुल्लू महतो भी साधारण तरीके से धनबाद का नेतृत्व करेंगे. नरेंद्र मोदी का व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने धनबाद में हर्ल को खुलवा दिया. साथ ही आइएसएम को आईआईटी का दर्जा दे दिया. पिछले चुनाव में धनबाद ने भाजपा को पूरे झारखंड में सबसे बड़ी जीत दिलाई थी. इस बार उस रिकॉर्ड को भी तोड़ना है. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/five-year-heat-record-broken-in-godda-mercury-reached-45-5-degrees/">गोड्डा

में गर्मी का पांच साल का रिकॉर्ड टूटा, पारा 45.5 डिग्री पहुंचा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp